वैक्सीन से कोरोना हो सकता है जैसी अफवाह पर डॉ केके अग्रवाल ने साफ किया कि भला कैसे हो जाएगा वैक्सीन से कोरोना, ये समझने वाली बात है। वैक्सीन के जरिये जो भेजा गया वो मरा हुआ वायरस है, उससे कैसे हो जाएगा। ये संभव ही नहीं है जब वायरस जिंदा है ही नहीं। वैसे भी मरा हुआ वायरस ज्यादा एंटीबॉडी बनाता है।