ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने पॉर्न साइट पर 10-20 रुपए में बेचे प्रेमिका के अश्लील फोटो, ऐसे खुली पोल

नोएडा. ब्रेकअप के बाद बदले की भावना ने 1 लाख रुपए महीना कमाने वाला मैनेजर अपराधी बन गया। इतना ही नहीं नामी कंपनी का मैनेजर अपनी प्रेमिका के अश्लील फोटो पॉर्न साइट पर बेचने लगा। बदला लेने के लिए उसने ये फोटो सिर्फ 10-20 रुपए में बेचे। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर मैनेजर को गिरफ्तार किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2020 7:02 AM IST / Updated: Jun 09 2020, 12:36 PM IST
16
ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने पॉर्न साइट पर 10-20 रुपए में बेचे प्रेमिका के अश्लील फोटो, ऐसे खुली पोल

एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला मानसिक तौर पर प्रताड़ित होकर पुलिस के पास पहुंची थी। मैनेजर को प बंगाल से गिरफ्तार किया गया। फिर उसे कोलकाता से नोएडा लाया गया

26

महिला सुरक्षा डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि यह मामला महिला ने 3 मई को दर्ज कराया था। इस दौरान आरोपी लगातार महिला के अश्लील फोटो और वीडियो वेबसाइट पर अपलोड कर रहा था। इन्हें अन्य प्लेटफॉर्म पर बेचकर ई वॉलेट में पैसे आ रहे थे। 

36

शुरुआती जांच में पुलिस ने दो तीन युवकों से पूछताछ की। लेकिन इनमें से एक वही था, जिसका महिला के साथ 4-6 साल पहले संबंध था। पुलिस को यहां से मामला सुलझाने में मदद मिली। 

46

 नेशनल कंपनी में एरिया मैनेजर है आरोपी
आरोपी नेशनल कंपनी में एरिया मैनेजर है। वह बंगाल के बरुईपुर में था। इसके बाद पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर नोएडा लाया गया। इससे पहले आरोपी लखनऊ और अन्य शहरों में भी पोस्टेड रहा है। माना जा रहा है कि आरोपी के कुछ साथी भी इसमें शामिल हैं।
 

56

ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात
पुलिस ने बताया कि लड़की और आरोपी की मुलाकात कई साल पहले ट्रेन में हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को फोन नंबर दिया। फिर दोनों घंटों बाद करने लगे। इसी तरह से दोनों का संबंध 4 साल तक रहा। महिला ने आरोप लगाया है कि उसी दौरान युवक ने बहाने से कुछ अश्लील फोटो भी मांगे। उसने कुछ वीडियो भी बनाए। इसके बाद दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद जब महिला ने दूसरी जगह शादी कर ली तो वह रिश्ता तुड़वाने और बदला लेने के लिए ये काम करने लगा। 

66

क्वारंटीन में रही पुलिस
लॉकडाउन में पुलिस आरोपी को 1500 किमी दूर से गिरफ्तार कर के लाई। ऐसे में जब पुलिस कोलकाता दाखिल हुई थी तो वहां, सभी की कोरोना जांच हुई। पुलिसकर्मियों को 5 दिन क्वारंटीन में रहना पड़ा। इसके बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos