नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना के कहर के बीच आज यानी 8 जून से अनलॉक-1 में पहले चरण की राहत दी गई है। गृहमंत्रालय के आदेश के मुताबिक आज से देश के सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। देश में विगत 75 दिनों से जारी लॉकडाउन के कारण देश के धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया था। इस दौरान गुजरात के द्वारका जी, सोमनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। वहीं, दिल्ली के झंडेवालान मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर भी पीछे नहीं रहा। इन सब के इतर पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर भी खुल गया है। जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ दिखाई दिया। हालांकि उत्तर प्रदेश में काशी विश्वानाथ मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मस्थान को छोड़कर अन्य मंदिर अभी नहीं खुले हैं। देखिए देश के अन्य मंदिरों का हाल....