इम्फाल. मणिपुर के नोनी जिले में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर 30 जून को हुए भीषण भूस्खलन(massive landslide railway construction site in Manipur Noney district) को राज्य के इतिहास में इस तरह की सबसे खराब घटना माना जा रहा है। इस हादसे में प्रादेशिक सेना के जवानों सहित मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। मिट्टी में कई लोग अभी भी दबे हुए हैं। ये जिंदा होंगे या नहीं, कोई नहीं कह सकता है। राज्य में इस साल भूस्खलन में 85 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मिट्टी में दबे लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच नागरिक प्रशासन ने एजई नदी(Ijei River) के निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सावधानी बरतने और भूस्खलन से नदी पर बने बांध के टूटने की आशंका के कारण जगह खाली करने को कहा है। देखिए कुछ फोटोज...