नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगाया था, जिसकी वजह से सारे काम धंधों को बंध कर दिया गया था। इसके कारण सभी मजदूरों को अपने घर लौटना पड़ा और ना जाने कितने लोग बेरोजगार हो गए। इस बीच कई सेलिब्रिटीज ने उनकी मदद करने के लिए पीएम राहत कोष में फंड भी दान किए। अब एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक 5 साल के बच्चे ने 3200 किमी साइकिल चलाकर लोगों के भले के लिए फंड इंकट्ठा किए। कोरोना राहत कोष के लिए बच्चे ने साइकिल के माध्यम से 3.7 लाख रुपए का फंड इकट्ठा किया।