राफेल : वायुसेना प्रमुख ने किया स्वागत, फ्रांस से लेकर भारत पहुंचने तक..Photos में देखें कैसा रहा सफर

नई दिल्ली. फाइटर जेट राफेल 7 हजार किमी की दूरी तय कर हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर लैंड कर चुका है। इस लंबे सफर में पायलटों को आराम देने के लिए राफेल लड़ाकू विमान को यूएई में रोका गया था। मंगलवार को फाइटर प्लेन में बाकायदा एयर टू एयर रीफ्यूलिंग भी की गई। फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस से 5 राफेल फाइटर विमानों का पहला बैच सोमवार को भारत के लिए रवाना हुआ था। इन मल्टी-रोल फाइटर जेट्स के शामिल होने से भारतीय वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2020 8:55 AM IST / Updated: Jul 29 2020, 06:38 PM IST
115
राफेल : वायुसेना प्रमुख ने किया स्वागत, फ्रांस से लेकर भारत पहुंचने तक..Photos में देखें कैसा रहा सफर

अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल विमान

215

ये उन पायलट्स की तस्वीर हैं, जो राफेल को लेकर आए हैं। तस्वीर अंबाला एयरपोर्ट की है।

315

हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर राफेल की लैंडिंग। ऐसे किया गया स्वागत।

415

अंबाला: वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने उन पायलटों का स्वागत किया जो राफेल जेट लेकर आए।  

515

भारत में एंटर होने की पहली तस्वीर :  राफेल फाइटर जेट भारतीय सीमा में दाखिल हुए। यह तब की पहली तस्वीर है। इसमें 5 राफेल और 2 सुखोई विमान हैं।

615

आसमान में राफेल : पांचों राफेल की तैनाती अंबाला में होगी। यहां पर तैनाती से पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ तेजी से एक्शन लिया जा सकेगा।

715

राफेल में रीफ्यूलिंग की तस्वीर : एयर टू एयर रीफ्यूलिंग के बाद भारतीय वायुसेना ने सहयोग के लिए फ्रांस की एयरफोर्स का शुक्रिया जताया । 

815

आसमान में राफेल की तस्वीर : भारतीय वायुसेना ने उड़ते हुए विमानों में ईंधन भरे जाने की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं। 

915

आसमान में राफेल : मंगलवार को फाइटर प्लेन में एयर टू एयर रीफ्यूलिंग भी की गई। यह तभी की तस्वीर है।

1015

फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस की तस्वीर : राफेल विमानों की रवानगी देखते भारतीय अधिकारी। यह विमान 9 हजार किलो का सामान ले जा सकता है।

1115

फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस से आखिरी तस्वीर : 27 जुलाई को फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस से भारत रवाना होते फाइटर।
 

1215

फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस की तस्वीर : राफेल की रवानगी के समय भारतीय राजदूत जावेद अशरफ पायलटों से मिले।

1315

फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस की तस्वीर : राफेल विमानों की रवानगी से पहले काकपिट में बैठे भारतीय राजदूत जावेद अशरफ।

1415

फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस की तस्वीर : राफेल के भारत आने से पहले मेरीनेक बेस पर फाइटर को चेक करती टेक्नीकल टीम।

1515

फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस की तस्वीर : राफेल फाइटर जेट के बारे में जानकारी लेते भारतीय राजदूत जावेद अशरफ। वायुसेना ने राफेल को हैमर मिसाइल से भी लैस करवाया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos