फैन ने घर में बनाया ट्रम्प का मंदिर, लंबी उम्र के लिए रखता है व्रत; अब पीएम मोदी से की खास अपील

हैदराबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे को लेकर पूरे देश में उत्साह है। ऐसे में तेलंगाना में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जबरा फैन सामने आए हैं। इन्होंने अपने घर में ट्रम्प का मंदिर बना रखा है। इसमें 6 फीट ऊंची ट्रम्प की मूर्ति भी लगाई गई है। इतना ही नहीं वे रोज ट्रम्प की पूजा भी करते हैं। ट्रम्प 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी आ रहीं हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 3:07 AM IST

16
फैन ने घर में बनाया ट्रम्प का मंदिर, लंबी उम्र के लिए रखता है व्रत; अब पीएम मोदी से की खास अपील
तेलंगाना में रहने वाले बुसा कृष्णा ट्रम्प के बड़े फैन हैं। वे ट्रम्प की यात्रा से काफी खुश हैं। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि उनकी ट्रम्प से मिलने की इच्छा पूरी की जाए।
26
कृष्णा ने पिछले साल अपने घर में यह मंदिर बनवाया था। ट्रम्प की प्रतिमा बनाने के लिए 15 मजदूरों ने 1 महीने तक काम किया। कृष्णा का ट्रम्प के प्रति प्यार को देखते हुए लोग उन्हें कृष्णा ट्रम्प बुलाने लगे हैं।
36
कृष्णा ने अपने घर का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास की तर्ज पर व्हाइट हाउस रखा है। वे जब भी घर से बाहर जाते हैं, ट्रम्प की ताबीज अपने साथ ले जाते हैं।
46
उन्होंने बताया, मैं चाहता हूं कि भारत और अमेरिका के रिश्ते ऐसे ही रहें। मैं ट्रम्प की लंबी उम्र के लिए शुक्रवार को व्रत करता हूं। मैं जहां भी काम पर जाता हूं उनकी तस्वीर और ताबीज साथ रखता हूं। मेरी सरकार से मांग है कि ट्रम्प से मिलने की इच्छा पूरी की जाए। इससे मेरा सपना पूरा हो जाएगा।
56
150 मिनट अहमदाबाद में रहेंगे ट्रम्प: ट्रम्प 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी रहेंगी। ट्रम्प सीधे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी उनका स्वागत करेंगे। बताया जा रहा है कि यहां उनका करीब 150 मिनट का कार्यक्रम है।
66
ट्रम्प एयरपोर्ट से सीधे साबरमती आश्रम जाएंगे। यहां के बाद वे इंडिया रोड शो करते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी और ट्रम्प 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली आएंगे। माना जा रहा है कि अगले दिन वे आगरा में ताजमहल का भी दीदार कर सकते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos