Bipin Rawat Chopper Crash: नीलगिरी जंगल में 2667 मीटर ऊंचे पहाड़ पर गिरा MI-17V5, देखें हादसे की तस्वीरें

Published : Dec 08, 2021, 02:56 PM ISTUpdated : Dec 08, 2021, 06:04 PM IST

नई दिल्ली. तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरी के घने जंगलों में आज दोपहर आर्मी के हेलिकॉप्टर एमआई-17 V-5 (MI-17 V-5 Helicopter) के दुर्घटनाग्रस्त (Crash) होने के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कैसे धूं-धूं करके जलता रहा। हेलिकॉप्टर में सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, दो पायलट, ब्रिगेडियर रैंक के स्टाफ ऑफिसर के सवार थे। हादसे के बाद सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हेलिकॉप्टर की आग बुझाने के लिए जूझते रहे। चूंकि जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई, वहां घना जंगल है और आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता था, इसलिए रेस्क्यू टीम को पहुंचने में दिक्कत हुई। दुर्घटना एक पहाड़ी पर हुई। यह जगह 2667 मीटर ऊंची है। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर आग के शोले में बदल गया था। जब तक उसे बुझाया गया, तब वो वो राख बन चुका था।  

PREV
19
Bipin Rawat Chopper Crash: नीलगिरी जंगल में 2667 मीटर ऊंचे पहाड़ पर गिरा MI-17V5, देखें हादसे की तस्वीरें

हेलिकॉप्टर पेड़ों पर गिरा। इसके बाद उसमें आग लग गई। साथ ही पेड़ों ने भी आग पकड़ ली। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू टीम ने पाइप के जरिए पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।

29

हेलिकॉप्टर दोपहर 12:20 बजे क्रैश हुआ। उस समय वह लैंडिंग स्पॉट से महज 10 किलोमीटर दूर था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर डॉक्टर्स, सेना के अफसर और कोबरा कमांडो की टीम पहुंच गई थी।

39

वायु सेना का कहना है कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे की जानकारी लगते ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) को इसकी जानकारी दी।

49

CDS विपिन रावत और अन्य लोग हेलिकॉप्टर में बैठकर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की जानकारी लगने के बाद सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ शव 80 प्रतिशत तक जल गए थे।

59

हादसे के बाद के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें हेलिकॉप्टर जलते दिख रहा है। हादसा किस वजह से हुआ? यह जांच का विषय है। यह हेलिकॉप्टर एक कार्यक्रम के लिए तमिलनाडु के वेलिंगटन में स्थित डिफेंस सर्विसेज कॉलेज जा रहा था। 

69

कहा यह जा रहा है कि जिस कोहरे के चलते यह हादसा हुआ। लेकिन अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। हादसे की जानकारी लगने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वे CODS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर की दु:खद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं।

79

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी tweet करके हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने लिखा-‘हेलीकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद करता हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना है।

89

सेना के अफसर जिस हेलिकॉप्टर में जाते हैं वह ट्विन इंजन का होता है। जिस एमआई 17 में हादसा हुआ, उसमें ही प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री जैसे वीवीआईपी लोग भी सवारी करते हैं। आर्मी और एयरफोर्स वीवीआईपी के लिए इसी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करती हैं। बताया जाता है कि इसमें दो इंजन इसलिए होते हैं, जिससे कि किसी भी परिस्थिति में उसे दूसरे इंजन का इस्तेमाल कर सही जगह लाया जा सके। 

99

हेलिकॉप्टर में ये लोग सवार थे-जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, ले. क. हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक. जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा,हवलदार सतपाल।

Recommended Stories