नरेन्द्र मोदी के पिता 5 भाई :
नरेंद्र मोदी के दादा का नाम मूलचंद मगनलाल मोदी था। उनके पांच बेटे हुए। यानी मोदी के पिता 5 भाई हैं। इनके नाम दामोदरदास, नरसिंह दास, नरोत्तम दास, जगजीवन दास, कांतिलाल और जयंतीलाल हैं। कांतिलाल और जयंती लाल टीचर रहे और अब रिटायर्ड हो चुके हैं।