नई दिल्ली. केरल में कोरोना के अब तक 401 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से अभी राज्य में सिर्फ 129 मरीज ही संक्रमित हैं। 270 ठीक हो चुके हैं और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस बीच खबर आई है कि लॉकडाउन के बाद भी प्रदेश में ढील दी गई है। रेस्टोरेंट खुले हैं तो सड़कों पर गाड़ियां दिख रही हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में ढील देने पर फटकार लगाई है। गृह मंत्रालय ने कहा कि यह निर्देशों को हल्का करना और आपदा प्रबंधन कानून के तहत 15 अप्रैल को जारी उसके आदेश का उल्लंघन करना है। पत्र में कहा गया कि यह स्वास्थ्य के लिए खतरा है।