यहां लॉकडाउन में भी खुले रेस्टोरेंट, सड़कों पर निकले लोग...यह देख गुस्साई सरकार, कहा, यह बहुत खतरनाक है

Published : Apr 20, 2020, 06:03 PM IST

नई दिल्ली. केरल में कोरोना के अब तक 401 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से अभी राज्य में सिर्फ 129 मरीज ही संक्रमित हैं। 270 ठीक हो चुके हैं और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस बीच खबर आई है कि लॉकडाउन के बाद भी प्रदेश में ढील दी गई है। रेस्टोरेंट खुले हैं तो सड़कों पर गाड़ियां दिख रही हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में ढील देने पर फटकार लगाई है। गृह मंत्रालय ने कहा कि यह निर्देशों को हल्का करना और आपदा प्रबंधन कानून के तहत 15 अप्रैल को जारी उसके आदेश का उल्लंघन करना है। पत्र में कहा गया कि यह स्वास्थ्य के लिए खतरा है।

PREV
14
यहां लॉकडाउन में भी खुले रेस्टोरेंट, सड़कों पर निकले लोग...यह देख गुस्साई सरकार, कहा, यह बहुत खतरनाक है

केरल सरकार ने जिन गतिविधियों को ढील दी है, उसमें स्थानीय कार्यशालाएं, सलून, रेस्टोरेंट, बुक स्टोर्स, बस यात्रा, चार पहिया गाड़ियां शामिल हैं।

24

केरल में सोमवार से सम-विषम के आधार पर प्राइवेट गाड़ियों से लेकर होटलों में खाना खाने तक की सेवा शुरू करने की परमीशन दी गई।  

34

गृह मंत्रालय ने कहा, यह लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों को हल्का करने जैसा है। केरल सरकार ने जो-जो छूट दी है वह सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करना है।

44

देश में कोरोना के 17,265 मामले सामने आ चुके हैं। 2546 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, कल से 1553 नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में 36 मौत भी दर्ज की गई हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला ने कहा, कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है। इन प्रभावी जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आंकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories