सावन में कुछ इस अंदाज में दिख रहे मोदी-योगी, लोगों पर छाया खुमार

Published : Jul 22, 2019, 12:07 PM ISTUpdated : Jul 22, 2019, 12:09 PM IST

वाराणसी: इस साल सावन में कांवर यात्रियों के बेच भगवा रंग के कपड़ों में शिव की तस्वीर की जगह मोदी और योगी का क्रेज नजर आ रहा है। राजनीतिक गलियारों ने पिछले कुछ दिनों में तेजी से धर्म की तरफ अपनी पैठ जमाई है। ऐसे में कांवरियों का ये क्रेज समझा जा सकता है। मार्केट में मोदी और योगी के इन टीशर्ट की काफी डिमांड है। वैसे तो पहले सावन में भक्त सिर्फ भगवा कुर्ता धारण करते थे। लेकिन इस बार इनपर मोदी और योगी की फोटोज लगी है, जिसकी मांग काफी ज्यादा है।  

PREV
16
सावन में कुछ इस अंदाज में दिख रहे मोदी-योगी, लोगों पर छाया खुमार
इस बार कांवर यात्रियों में भगवा रंग के कपड़ों में शिव-भक्ति की जगह मोदी-योगी की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।
26
राजनीतिक गलियारों ने पिछले कुछ दिनों में तेजी से धर्म की तरफ अपनी पैठ जमाई है। ऐसे में कांवरियों का ये क्रेज समझा जा सकता है।
36
वाराणसी में इन टीशर्ट की काफी डिमांड है। अब धीरे-धीरे दूसरे राज्यों में भी इसकी मांग बढ़ती जा रही है। कुछ पर तो अलग-अलग कोट्स भी लिखे हैं। जैसे- "जीते हैं शान से, महाकाल के नाम से।"
46
इस साल सावन में कांवर यात्रियों के बेच भगवा रंग के कपड़ों में शिव की तस्वीर की जगह मोदी और योगी का क्रेज नजर आ रहा है।
56
ये पहली बार है कि लोगों में क्रिकेटर्स और अभिनेताओं से ज्यादा पॉलिटिशियंस का क्रेज देखने को मिल रहा है।
66
इस साल 17 जुलाई से शुरू हुई कांवर यात्रा 15 अगस्त तक चलेगी। हिन्दू इस दौरान कांवर में गंगा से जल भरकर कई शिव मंदिरों में जल चढ़ाते हैं।

Recommended Stories