असम में इस समय कोपिली, ब्रह्मपुत्र, पुथिमारी, पगलाडिया, बेकी बराक और कुशियारा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बारपेटा, कछार, दरांग, गोलपारा, कामरूप (महानगर), करीमगंज जिलों में शहरी बाढ़ की सूचना मिली और दिन के दौरान कामरूप और करीमगंज जिलों में भूस्खलन हुआ। अगरतला: यहां के बाहरी इलाके में लगातार बारिश के बाद बाढ़ प्रभावित गांव के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है।