कभी लाल मफलर तो कभी भगवा पगड़ी...पीएम मोदी की 2019 की 9 सबसे चर्चित तस्वीरें

Published : Dec 30, 2019, 05:47 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री अपने आक्रामक अंदाज में दिए जाने वाले भाषणों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनका परिधान भी समय-समय पर चर्चा में रहा है। कभी पगड़ी में नजर आए तो कभी ब्लैक चश्मे में। कभी लद्दाख में भारी-भरकम कोट पहनी तो कभी डिस्कवरी चैनल के लिए शूट करते दिखे। ऐसे में बताते हैं पीएम मोदी के 10 लुक, जो सबसे ज्यादा वायरल हुए।

PREV
19
कभी लाल मफलर तो कभी भगवा पगड़ी...पीएम मोदी की 2019 की 9 सबसे चर्चित तस्वीरें
सूर्यग्रहण के दौरान लाल मफलर और काले चश्मे में पीएम मोदी।
29
तमिलनाडु के महाबलीपुरम के घाट पर पीएम मोदी ने ऐसे की थी सफाई।
39
डिस्कवरी चैनल के लिए शो वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग के दौरान पीएम मोदी का अंदाज।
49
पंजाब दौरे पर भगवा रंग की पगड़ी में पीएम मोदी।
59
कजागिस्तान दौरे पर पीएम मोदी वहां के पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए।
69
केदारनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान पीएम मोदी।
79
हिमाचल प्रदेश के मंडी में पारंपरिक टोपी में फोटोग्राफी करते हुए पीएम मोदी।
89
लद्दाख दौरे पर पीएम मोदी। यहां के स्थानीय परिधान में नजर आए।
99
कश्मीर दौरे पर पीएम मोदी।

Recommended Stories