अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दूसरे निकाह की खबर, हसीना पारकर के बेटे ने NIA की पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

Published : Jan 17, 2023, 12:13 PM ISTUpdated : Jan 17, 2023, 12:16 PM IST

मुंबई. इंडिया के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम(Underworld don Dawood Ibrahim) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। 67 वर्षीय दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटे ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तानी महिला से निकाह कर लिया है। यह बयान हसीना पारकर के बेटे अली शाह ने सितंबर 2022 में दिया था। इसका खुलासा अब हुआ है। दाऊद भगौड़ा है, जो पाकिस्तान के कराची में रह रहा है। 12 मार्च 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के बाद दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी बन गया। NIA ने दाऊद पर 25 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UN Security Council) ने भी इस पर इनाम घोषित किया हुआ है। पढ़िए पूरा मामला...

PREV
16
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दूसरे निकाह की खबर, हसीना पारकर के बेटे ने NIA की पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

कहीं पहली बीवी मेहजबीन से जांच भटकाने की साजिश तो नहीं? इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें, तो हसीना पारकर के बेटे अली शाह के बयान के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम ने अभी पहली बीवी को तलाक नहीं दिया है। बता दें कि NIA दाऊद के साम्राज्य को ढहाने लगातार कार्रवाई कर रही है।

26

पिछले दिनों कई जगहों पर छापेमारी की गई थी। इसमें दाऊद इब्राहिम के आतंकी नेटवर्क के सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की थी।

(दाऊद इब्राहिम के कई फिल्म अभिनेत्रियों से रिलेशन रहे, जिनमें मंदाकिनी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है)

36

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अली शाह ने एनआईए को बताया कि दाऊद इब्राहिम ने अभी तक अपनी पहली पत्नी मेहजबीन शेख को तलाक नहीं दिया है। शाह के मुताबिक, दाऊद की दूसरी शादी मेहजबीन से जांच एजेंसियों का फोकस हटाने की साजिश भी हो सकती है।

46

अली शाह के बयान के अनुसार, वो खुद दाऊद इब्राहिम की पहली बीवी यानी मेहजबीन शेख से जुलाई 2022 में दुबई में मिला था। वहां उसने दाऊद के दूसरे निकाह के बारे में बताया था। अली शाह ने दावा किया कि मेहजबीन शेख व्हाट्सएप कॉल के जरिए भारत में दाऊद के रिश्तेदारों से संपर्क में रहती है। (यह तस्वीर पाकिस्तानी अभिनेत्री महविश हयात की है। इन्हें दाऊद की गर्लफ्रेंड बताया जाता रहा है। पिछले 2-3 सालों से ये इसी मामले को लेकर मीडिया में बनी हुई हैं)

56

हसीना पार्कर के बेटे अली शाह ने एनआईए को दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में बताया। इसमें कहा गया कि वो कराची में रहता है।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान में एक्स MP मुर्सल नबीजाद की हत्या बनी पहेली, UN शॉक्ड, हत्यारों का पता तक नहीं कर पाया तालिबान

66

यह तस्वीर1987 की है। दुबई में राजन की शादी के दौरान छोटा राजन और उनकी पत्नी सुजाता निखलजे को दाऊद इब्राहिम और उनकी पत्नी महजबीन (बिल्कुल दाएं) के साथ देखा गया था।

यह भी पढ़ें-कौन है अब्दुल रहमान मक्की, भारत में हुए इन 7 हमलों का मास्टरमाइंड है ये खूंखार आतंकवादी

Recommended Stories