1 महीने तक रेकी, स्टाफ का कार नंबर जुगाड़ा...ऐसे रची Ambani के घर के बाहर विस्फोटक रखने की साजिश

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से करीब 200 मीटर की दूरी पर संदिग्ध SUV में जिलेटिन की 20 छड़ें मिलीं। CCTV फुटेज से पता चला कि कार को घर के बाहर 24 फरवरी की रात करीब एक बजे पार्क किया गया। इससे पहले कार रात 12.30 बजे हाजी अली जंक्शन पर थी। यहां करीब 10 मिनट तक रही। पड़ताल करने पर नंबर प्लेट भी फर्जी निकला। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2021 8:50 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 02:36 PM IST
111
1 महीने तक रेकी, स्टाफ का कार नंबर जुगाड़ा...ऐसे रची Ambani के घर के बाहर विस्फोटक रखने की साजिश

विस्फोटक मिलने के केस में गुरुवार देर रात गामदेवी पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। विस्फोटकों के साथ एसयूवी का पता चलने के बाद मुकेश अंबानी के एंटीलिया के पास भारी पुलिस तैनात कर दी गई है।
 

211

SUV का नंबर नकली
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी एस चैतन्य के अनुसार, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर मुकेश अंबानी के सुरक्षा में लगी एक गाड़ी के नंबर के साथ मिलता है। 
 

311

गाड़ी के अंदर लेटर मिला
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी एस चैतन्य ने कहा कि गाड़ी के अंदर एक लेटर मिला है, लेकिन उसमें क्या लिखा है उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। 
 

411

20 फर्जी नंबर प्लेट मिलीं
एंटीलिया के पास मिली एसयूवी के अंदर करीब 20 फर्जी नंबर प्लेट भी मिले हैं। 
 

511

एक महीने तक रेकी की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोटक रखने के लिए एक महीने तक एंटीलिया की रेकी की गई। इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि आरोपियों ने कई बार मुकेश अंबानी के काफिले का पीछा भी किया।
 

611

अंबानी का पीछा किया 
जिस कार में विस्फोटक रखा था, उसमें करीब 20 नंबर प्लेट मिले हैं, अधिकतर के नंबर मुकेश अंबानी के स्टाफ के नंबर से मिलते हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुकेश अंबानी के काफिले का पीछा करने पर ही इन नंबरों का पता लगाया गया होगा। 
 

711

चोरी की कार का इस्तेमाल
जो कार बरामद की गई है वह मुंबई के विक्रोली इलाके से चुराई गई थी। पुलिस ने कार के असली मालिक की पहचान कर ली है।
 

811

"अभी तो ये बस ट्रेलर था"
कार के अंदर एक धमकी भरी चिट्ठी भी थी। चिट्ठी कम्प्यूटर से टाइप की गई थी। उसमें लिखा था, मुकेश भैया और नीता भाभी। ये तो बस ट्रेलर था। पूरा इंतजाम हो गया है। परिवार को उड़ाने का बंदोबस्त हो गया है। संभल कर रहना। गुडनाइट। हालांकि अभी इस चिट्ठी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 
 

911

10 टीमों को गठित किया गया
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी स्कैन किए जा रहे हैं। जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। एटीएस के अधिकारी किसी भी टेररिस्ट एंगल की जांच कर रहे हैं। मामले की पड़ताल के लिए 10 टीमें गठित कर दी गई हैं। इसमें से अधिकतर टीम उन इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं, जहां से होकर कार गुजरी। इसके अलावा एंटीलिया में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। 
 

1011

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया था, मुम्बई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के आसपास एक स्कार्पियो वैन में बीस जिलेटिन विस्फोटक पाए गए। मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही निष्कर्ष निकल जाएगा।
 

1111
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos