नई दिल्ली. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। ऐसे में इन जवानों की शहादत को लेकर पूरे देश में गुस्सा था। भारतीय एयरफोर्स ने 26 फरवरी को बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब दिया। वायुसेना ने बालाकोट में स्थिति जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ऑपरेशन के वक्त एयरफोर्स की वेस्टर्न कमांड के हेड एयर मार्शल सी हरि कुमार थे। वे अब रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने बताया था कि कैसे इस हमले की योजना बनाई गई थी और कैसे बालाकोट को चुना गया।