रॉ ने निभाई अहम भूमिका
एयर मार्शल सी हरि कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया था कि बालाकोट के वक्त खुफिया एजेंसी रॉ ने शानदार काम किया। उन्होंने बताया था कि बालोकोट पर रॉ ने जो खुफिया जानकारी दी थी, वह सटीक और बेहतरीन थी। उस वक्त जिस कॉरडिनेट्स की जरूरत थी, वह रॉ ने अच्छे से किया। उन्होंने कहा, रॉ की जानकारी के बाद हम निश्चित तौर पर आगे बढ़ रहे थे, साथ ही ISR प्लेटफार्म और सैटेलाइट के जरिए पुष्टि भी कर रहे थे।