इस भीषण गर्मी में जब पारा 40 पार है, तब मुंडका का वह प्लॉट नंबर 193, जो शुक्रवार शाम करीब चार बजे सुलग उठा और देखते ही देखते शोलों में तब्दील हो गया। 27 जिंदगी भस्म हो गईं और करीब डेढ़ दर्जन लोग अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं। इस गर्मी में जलन और उसका दर्द सिर्फ वहीं समझ पा रहे होंगे, जिन्होंने इस त्रासदी को झेला है।