नई दिल्ली. सालों से उड़ रहीं अफवाहें सच साबित हुई हैं। दिल्ली की विधानसभा में (Legislative Assembly) में एक रहस्यमयी सुरंग (Mysterious tunnel) का पता चल गया है। यह सुरंग दिल्ली विधानसभा से लाल किले तक जाती है। इसी सुरंग के जरिये अंग्रेज स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए लाल किले के फांसीघर तक शिफ्ट करते थे, ताकि लोगों के विरोध से बचा जा सके। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने ANI को बताया कि 1993 में जब इस सुरंग को लेकर अफवाह उड़ी थी, तब उन्होंने इसके इतिहास को खोजने की कोशिश की। लेकिन तब इसे लेकर कोई स्पष्टता(clarity) नहीं थी।