नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों की स्मृति में बने जलियांवाला बाग स्मारक (Jallianwala smarak) के पुनर्निर्मित परिसर (renovated premises) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मोदी कल शाम 6:25 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह कार्यक्रम करेंगे। प्रधानमंत्री इस स्मारक में निर्मित संग्रहालय दीर्घाओं(museum galleries) का भी उद्घाटन करेंगे। जालियांवाला बाग अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के करीब है। यहां 13 अप्रैल, 1919 (बैसाखी के दिन) रौलेट एक्ट का विरोध करने एक सभा हो रही थी। इसमें जनरल डायर नामक अंग्रेज अफसर ने बेवजह भीड़ पर गोलियां चलवा दी थीं, जिसमें 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। 2000 से अधिक घायल हुए थे। हालांकि कुछ आंकड़ों के अनुसार 1000 से अधिक लोग मारे गए थे। इस घटना का देशभर इतना व्यापक असर पड़ा था कि इसी के बाद अंग्रेजी हुकूमत की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी। आगे पढ़ें अब कैसा दिखेगा शहीदों को समर्पित जलियांवाला बाग...