जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी: जलियांवाला बाग अब नए रंग-रूप में दिखेगा, PM कल करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों की स्मृति में बने जलियांवाला बाग स्मारक (Jallianwala smarak) के पुनर्निर्मित परिसर (renovated premises) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मोदी कल शाम 6:25 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह कार्यक्रम करेंगे। प्रधानमंत्री इस स्मारक में निर्मित संग्रहालय दीर्घाओं(museum galleries) का भी उद्घाटन करेंगे। जालियांवाला बाग अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के करीब है। यहां 13 अप्रैल, 1919 (बैसाखी के दिन) रौलेट एक्ट का विरोध करने एक सभा हो रही थी। इसमें जनरल डायर नामक अंग्रेज अफसर ने बेवजह भीड़ पर गोलियां चलवा दी थीं, जिसमें 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। 2000 से अधिक घायल हुए थे। हालांकि कुछ आंकड़ों के अनुसार 1000 से अधिक लोग मारे गए थे। इस घटना का देशभर इतना व्यापक असर पड़ा था कि इसी के बाद अंग्रेजी हुकूमत की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी। आगे पढ़ें अब कैसा दिखेगा शहीदों को समर्पित जलियांवाला बाग...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2021 3:40 AM IST / Updated: Aug 27 2021, 09:16 AM IST

16
जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी: जलियांवाला बाग अब नए रंग-रूप में दिखेगा, PM कल करेंगे उद्घाटन

जलियांवाला बाग हत्याकांड स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐसा अध्याय है, जिसने अंग्रेजों के खिलाफ देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया था। यह स्मारक जर्जर हालत में पहुंचता जा रहा था। अब इसे संवारा गया है।

26

जलियांवाला बाग में लंबे समय से बेकार पड़ी और कम उपयोग वाली इमारतों को रिनोवेट करके चार संग्रहालय दीर्घाएं(museum galleries) तैयार की गई हैं। ये दीर्घाएं उस अवधि के दौरान पंजाब में घटित विभिन्‍न घटनाओं के विशेष ऐतिहासिक महत्‍व को दर्शाती हैं। इन घटनाओं को दिखाने के लिए audio-visual technology के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी इसमें। मैपिंग और 3डी चित्रण के साथ-साथ कला एवं मूर्तिकला भी स्थापित होगी।

36

13 अप्रैल, 1919 को घटित विभिन्‍न घटनाओं को दर्शाने के लिए एक साउंड एंड लाइट शो की व्‍यवस्‍था की गई है। इस परिसर में विकास से जुड़ी कई पहल की गई हैं। पंजाब की स्थानीय स्थापत्य शैली के अनुरूप धरोहर संबंधी विस्तृत पुनर्निर्माण कार्य किए गए हैं। शहीदी कुएं की मरम्मत की गई है और नवविकसित उत्तम संरचना के साथ इसका पुनर्निर्माण किया गया है। 

46

इस बाग का केंद्रीय स्‍थल माने जाने वाले ‘ज्वाला स्मारक’की मरम्मत करने के साथ-साथ इसका पुनर्निर्माण किया गया है, यहां स्थित तालाब को एक ‘लिली तालाब’ के रूप में फिर से विकसित किया गया है, और लोगों को आने-जाने में सुविधा के लिए यहां स्थित मार्गों को चौड़ा किया गया है।
 

56

इसमें अनेक नई और आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा गया है, जिनमें लोगों की आवाजाही के लिए उपयुक्त संकेतकों से युक्‍त नव विकसित मार्ग; महत्‍वपूर्ण स्थानों को रोशन करना; देशी वृक्षारोपण के साथ बेहतर भूदृश्य एवं चट्टानों युक्‍त निर्माण कार्य, इत्‍यादि; पूरे बगीचे में ऑडियो नोड्स लगाना शामिल हैं। इसके अलावा मोक्ष स्‍थल, अमर ज्योत और ध्‍वज मस्तूल को समाहित करने के लिए अनेक नए क्षेत्रों का विकास किया गया है।

66

जलियांवाला बाग को रिनोवेट करने की मांग लंबे समय से हो रही थी। अब यह स्मारक एक नए रंग-रूप में नजर आएगा। मकसद लोग; खासकर नई पीढ़ी देश के लिए कुर्बानी देने वालों को कभी न भूलें।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos