Tokyo Olympics : पहले लाल किले से खिलाड़ियों का गुणगान; अब घर बुलाकर PM ने की चाय पर चर्चा, आइसक्रीम भी खिलाई

नई दिल्ली. Tokyo Olympics 2020 में भारत के लिए यादगार एक गोल्ड सहित 7 मेडल लाने वाली टीम को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय पिलाई। अपने वादे के मुताबिक उन्हें आइसक्रीम भी खिलाई। यह मुलाकात पीएम हाउस 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई। इससे पहले 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) भाषण में टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का नाम रोशन करने वाले एथलीट्स की सराहना करते हुए कहा था कि देश को गौरवान्वित करने के लिए उन पर गर्व है और उनकी उपलब्धि ने भविष्य की पीढ़ी को प्रेरित किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2021 6:45 AM IST

16
Tokyo Olympics : पहले लाल किले से खिलाड़ियों का गुणगान; अब घर बुलाकर PM ने की चाय पर चर्चा, आइसक्रीम भी खिलाई

पुरुष हॉकी टीम ने अपने ऑटाग्राफ्स वाली एक हॉकी प्रधानमंत्री को गिफ्ट की। भारतीय हॉकी ने 41 साल बाद भारत को यह गौरव दिलाया है।

26

चूरमा पर चर्चा (Bonding over churma!) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाला फेंक(Javelin throwers) में गोल्डन लाने वाले गोल्डनमैन नीरज चोपड़ा से बतियाते।
 

36


हॉकी ने दिलाया गौरव: 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के साथ पीएम मोदी।

46

बेडमिंटन में भारत को पदक दिलाने वालीं पीवी सिंधु प्रधानमंत्री के साथ। यह पदक भारतीय महिलाओं की ताकत दिखाता है।

56

आइसक्रीम का वादा निभाया: प्रधानमंत्री ने ओलपिंक में पदक दिलाने वालीं बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) को आइसक्रीम खिलाने का प्रॉमिस किया था, जो पूरा हुआ।

66

पहलवानों के साथ मोदी:  टोक्यो ओलंपिक में गई पहलवानों की टीम (wrestling team) से चर्चा करते मोदी। मोदी ने पहलवालों के हौसलों को सराहा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos