ये Photos बताती हैं कितनी गहरी है ट्रम्प-मोदी की यारी, स्टेडियम में भीड़ देख प्रेसिडेंट ने कहा- नमस्ते
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत किया। पीएम ने दो बार ट्रम्प को गले लगाया। ट्रम्प ने 6 बार पीएम मोदी की पीठ थपथपाई। ट्रम्प का बतौर राष्ट्रपति यह पहला भारत दौरा है। ट्रम्प के साथ पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर भी भारत आए हैं।अहमदाबाद के मोटरा स्टेडियम में राष्ट्रपति ट्रम्प ने 25 मिनट की स्पीच दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। आज ट्रम्प को सुनने के लिए पूरा स्टेडियम भरा हुआ था। ऐसे में अनुमान है कि स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे। वहीं ट्रम्प और मोदी की दोस्ती की तस्वीरें देखकर पाकिस्तान को जलन हो सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ट्रम्प के भारत दौरे से पहले एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा था, अमेरिका चाहता है कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर सहित बाकी मुद्दों को बातचीत से सुलझाएं। हालांकि, यह तभी मुमकिन है जब पाकिस्तान आतंकियों पर सख्त और निर्णायक कार्रवाई करे।मोटेरा के बाद ट्रम्प आगरा के लिए निकल गए। आगरा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
- अहमदाबाद के मोटेरा स्टडियम में डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका निकलने लगीं तो भारतीय महिला ने अचानक उन्हें गले लगा लिया। रिपोर्ट्स ने उनसे पूछा, आपको नमस्ते ट्रम्प इवेंट कैसा लगा? तब इवांका ने कहा, बहुत शानदार।
Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2020 7:04 AM IST / Updated: Feb 24 2020, 08:26 PM IST
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर फोर्स विमान से पत्नी के साथ ट्रम्प बाहर निकलते हुए।
डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी की गले मिलने की तस्वीर।
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प का गले लगाकर स्वागत किया।
पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रम्प के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए।
विमान से सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप उतरीं।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रम्प को कुछ समझाते हुए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ पीएम मोदी फोटो खिंचवाते हुए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत के लिए सड़क के किनारे खड़े लोगों ने ऐसे स्वागत किया।
जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम्प का काफिला साबरमती आश्रम के लिए रवाना हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प का अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में स्वागत किया।
साबरमती आश्रम में जूते निकालते हुए मेलानिया।
डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प को पीएम मोदी ने बताया, कैसे चरखा चलाते हैं।
साबरमती आश्रम में ट्रम्प ने पत्नी मेलानिया के साथ गांधी जी का चरखा चलाया। इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहे।
साबरमती आश्रम में पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प एक साथ बैठे हुए।
चरखे के बारे में जानकारी लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प काफी खुश दिखाई दिए।
साबरमती आश्रम में ट्रम्प ने पत्नी मेलानिया और पीएम मोदी के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
साबरमती आश्रम में डोनाल्ड ट्रम्प विजिटर बुक में अपना कमेंट लिखते हुए।
साबरमती आश्रम के विजिटर बुक में मेलानिया ट्रम्प ने अपना संदेश लिखा।
साबरमती आश्रम के विजिटर बुक में डोनाल्ड ट्रम्प ने लिखा, 'मेरे महान दोस्त मोदी, इस शानदार सफर के लिए शुक्रिया।'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहे।
इवांका ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं।
गुजरात: इवांका ट्रम्प के साथ मोटेरा स्टेडियम में फोटो खिंचवाते लोग।
मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी और ट्रम्प ने एक दूसरे को गले लगाया। पहली तस्वीर आई सामने।
अहमदाबाद में बुलेट प्रूफ मंच पर एक साथ ट्रम्प, पत्नी और पीएम मोदी के साथ
बुलेट प्रूफ मंच से राष्ट्रपति ट्रम्प और पीएम मोदी।
मोटेरा स्टेडियम में एक दूसरे को गले लगाने के बाद पीएम मोदी और ट्रम्प ने हाथ उठाकर फोटो खिंचवाई।
मोटेरा स्टेडियम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प स्पीच देते हुए।
अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम खचाखच भरा था।
अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम। ऐसी थी लोगों की भीड़।
मोटेरा स्टेडियम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका।
आगरा एयरपोर्ट पर योगी आदित्यनाथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करते हुए।
पत्नी के साथ डोनाल्ड ट्रम्प। ताजमहल देखते हुए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल को देखते हुए।