सादे कपड़ों में एकसाथ फिल्म देखने पहुंचे तीनों सेना प्रमुख, देश के रियल हीरो को नहीं पहचान पाए लोग

Published : Jan 20, 2020, 02:25 PM IST

नई दिल्ली. देश के आर्मी चीफ, नेवी चीफ और वायुसेना प्रमुख को हम अकसर वर्दी और गंभीर मुद्दों पर बातचीत करते ही देखते हैं। लेकिन रविवार को इसके उलट कुछ देखने को मिला। दरअसल, तीनों सेनाओं के प्रमुख वीकेंड एंजॉय करते दिखे। तीनों ने एक साथ फिल्म भी देखी।   

PREV
16
सादे कपड़ों में एकसाथ फिल्म देखने पहुंचे तीनों सेना प्रमुख, देश के रियल हीरो को नहीं पहचान पाए लोग
देश के तीनों सेनाओं के प्रमुख बचपन के दोस्त हैं। रविवार को तीनों सेनाओं के चीफ सादे कपड़ों में अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी देखने पहुंचे। इस दौरान अजय देवगन और फिल्म निर्माता भूषण कुमार भी साथ रहे।
26
नेवी के पूर्व अफसर और लेखक हरिंदर एस सिक्का ने यह फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, तान्हाजी ने इतिहास रच दिया।
36
उन्होंने लिखा, तीनों सेनाओं नेवी, थल और वायुसेना प्रमुखों ने एक साथ अजय देवगन की देश के हीरो पर बनी फिल्म को देखा। इसे मिस मत करो दोस्तों।
46
वहीं, अजय देवगन ने भी इस पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने लिखा, तीनों आर्मी चीफ के साथ शाम बिताने पर गौरांवित महसूस कर रहा हूं। तान्हाजी को प्यार देने के लिए सभी का आभारी हूं।
56
66
फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे का किरदार निभाया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी हैं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories