Funny Meems; मां ने कहा आग लगा दूंगी इस फोन को, तो क्या इसलिए पीएम मोदी ने छोड़ी सोशल मीडिया

Published : Mar 03, 2020, 12:05 PM ISTUpdated : Mar 03, 2020, 12:49 PM IST

नई दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह सोशल मीडिया के सभी प्लैटफॉर्म्स से सन्यास ले सकते हैं। इसके बाद तो भारत ही नहीं दुनिया में इसकी चर्चा होने लगी। हालांकि पीएम ने सोशल मीडिया छोड़ने की वजह नहीं बताई। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गई। लोग उन्हें ऐसा ना करने के लिए रिक्वेस्ट करते नजर आए। पीएम मोदी के इस ऐलान पर मीम्स की भी बाढ़ आ गई और लोगों ने अपने अंदाज में इस पर रिऐक्शन दिया। फेसबुक, ट्रविटर पर जोक्स और मीम्स वायरल हो गए जिन्हें देख आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे......

PREV
112
Funny Meems; मां ने कहा आग लगा दूंगी इस फोन को, तो क्या इसलिए पीएम मोदी ने छोड़ी सोशल मीडिया
सबकी माएं बच्चों को फोन चलाने पर डांटती हैं, ऐसे में कुछ ट्रोलर्स ने पीएम मोदी और उनकी मां के साथ इस तस्वीर को लेकर मीम्स बना दिया।
212
अधिकतर लोग पीएम के सोशल मीडिया छोड़ने पर दुखी नजर आए।
312
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले पीएम को जाता देख हैरान भारतीय।
412
अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना!
512
पीएम के सोशल मीडिया छोड़ने पर लोग कांग्रेस और राहुल गांधी को भी घसीट ले आए।
612
पीएम के जाने की खबर सुन बिलखते फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम!
712
पीएम ने ऐलान किया और लोगों के मैसेज की बाढ़ आ गई, ऐसे में फेसबुक हैंग हो ही जाता।
812
सबके मन में एक ही सवाल आखिर पीएम सोशल मीडिया से सन्यास क्यों ले रहे हैं?
912
पीएम के ऐलान से गृहमंत्री भी हैरान !
1012
सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर के तौर पर सोशल मीडिया से सन्यास लेना एक झटका है।
1112
फेसबुक से पीएम के जाने की खबर से दुखी फैंस।
1212
सारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म परेशान हैं आखिर जा काहे रहे हैं साहब?

Recommended Stories