मोदी सरकार से निर्भया के चारों दरिंदों की फांसी का लाइव टेलीकास्ट कराने की मांग

नई दिल्ली. निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले चारों दोषियों को 22 जनवरी को 7 बजे फांसी दी जानी है। इससे पहले एक एनजीओ ने सूचना प्रसारण मंत्रलाय को पत्र लिखकर फांसी का लाइव टेलीकास्ट करने की मांग की है। इस पत्र में रहा गया है कि देश और विदेश के मीडिया संस्थाओं को इजाजत दी जाए कि वे फांसी को लाइव कर सकें। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 5:59 AM IST / Updated: Jan 11 2020, 11:30 AM IST
15
मोदी सरकार से निर्भया के चारों दरिंदों की फांसी का लाइव टेलीकास्ट कराने की मांग
इससे पहले दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया है। इसके मुताबिक, चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में 7 बजे फांसी दी जाएगी। वहीं, तिहाड़ प्रशासन ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
25
उधर, फांसी से दोषी विनय और मुकेश ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है। इस पिटीशन पर 5 जजों की बेंच सुनवाई करेगी।
35
इससे पहले रोड एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन नाम की संस्था पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची है। संस्था की मांग है कि दोषियों के अंगदान किए जाएं। पटियाला कोर्ट इस मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो गई है। संस्था ने कोर्ट से मांग की है कि उन्हें तिहाड़ में बंद चारों दोषियों से मिलने दिया जाए, जिससे वे अंगदान के लिए तैयार हो सकें।
45
दक्षिण दिल्ली में चलती बस में 16-17 दिसंबर, 2012 की रात में 23 साल की निर्भया से 6 लोगों ने बर्बरता पूर्वक सामूहिक बलात्कार किया था और उसे बुरी तरह जख्मी हालत में सड़क पर फेंक दिया था।
55
निर्भया की 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर में माउन्ट एलिजाबेथ अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना को सात साल बीत गए।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos