नई दिल्ली। देश के संवेदनशील मुद्दे पर कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियां (MNC Companies) पाकिस्तान (Pakistan) के प्रोपगैंडा के फेर में पड़ गई हैं। इन कंपनियों के भारत विरोधी व कश्मीर को लेकर किए गए सोशल मीडिया के पोस्ट से हंगामा खड़ा हो गया है। ये बहुराष्ट्रीय कंपनियां कश्मीर मुद्दों पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार में साथ दे रही हैं। दरअसल, हर साल पांच फरवरी को पाकिस्तान आतंकवादियों और अलगाववादियों को समर्थन देने के लिए कश्मीर एकजुटता दिवस मनाता है। इस साल इसी दिवस पर पाकिस्तान में काम कर रहीं 9 मल्टीनेशनल कंपनियों ने कश्मीर मुद्दे को लेकर विवादित पोस्ट कर दिया। हालांकि, भारत में जबर्दस्त विरोध झेलने के बाद इन कंपनियों की भारत इकाई ने पोस्ट्स डिलीट करने के साथ खेद भी व्यक्त किया।