नई दिल्ली. पश्चिमी हिमालय के पास एक नए पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के चलते पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी है। अगले 2 दिनों तक राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। बिहार में फिर से बारिश की संभावना है। वहीं, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते झारखंड में 9 और 10 फरवरी से फिर मौसम बिगड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाण और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे (Cold Day) की स्थिति रहेगी। दिल्ली में अगले 2 दिनों तक सुबह घना कोहरा बना रहेगा। 9 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है।