- Home
- National News
- Weather Report: अगले 2 दिनों तक पहाड़ों पर बर्फबारी और कई राज्यों में बारिश की चेतावनी; सर्दी पकड़ेगी जोर
Weather Report: अगले 2 दिनों तक पहाड़ों पर बर्फबारी और कई राज्यों में बारिश की चेतावनी; सर्दी पकड़ेगी जोर
- FB
- TW
- Linkdin
हिमाचल प्रदेश-यहां बर्फबारी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल यानी 2021 में 24 घंटे में 55 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी। जबकि इस बार 48 सेंटीमीटर बर्फबारी हो चुकी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल के मुताबिक तीन फरवरी 2015 को एक दिन में राजधानी शिमला में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार मध्य और उच्च पर्वतीय भागों में 8 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। हालांकि आज मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा।
फोटो क्रेडिट-1. DD News Gujarati 2-3. Himanshu Bande(शिमला)
हरियाणा- जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जारी बर्फबारी से हरियाणा में भी ठंड बढ़ गई है। यहां 9 फरवरी को फिर बारिश की चेतावनी है। 10 से 12 फरवरी के बीच हवाओं की गति तेज होगी, इससे सर्दी जोर पकड़ेगी। 9 फरवरी को छोड़ दें, तो 15 फरवरी तक बारिश की संभावना नहीं है।
फोटो क्रेडिट- kashmirobserver/Abid Bhat
दिल्ली-उत्तर भारत, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अगले 2-3 दिन फिर जबर्दस्त सर्दी का पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग(IMD) ने दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन तेज सर्दी का अलर्ट जारी किया है। अगले 3 दिनों तक यहां सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा। दिल्ली को पिछले दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से आज निजात मिल जाएगी।
यह तस्वीर एजाज अहमद के twitter(@Ajaz12Ahmed) से ली गई है। इसमें लिखा गया- कश्मीर में सर्दी से पर्यटन को बढ़ावा! घाटी में पर्यटन ने अपनी गति तेज कर दी है, क्योंकि बर्फबारी क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। व्याप्त शांति मेरी घाटी की सुंदरता को और बढ़ा रही है। #नया कश्मीर
उत्तराखंड-उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में इसी तरह हो रही बारिश से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बारिश-बर्फबारी के कारण 62 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने 5, 6 व 7 फरवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून जिलों में बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। फोटो क्रेडिट- Abid Bhat
स्काईवेदर(skymetweather) के अनुसार,अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा और बिहार के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है। देश के पूर्वी भागों और पूर्वोत्तर भाग में अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट हो सकती है।
पहली तस्वीर उत्तराखंड के मसूरी की। फोटो क्रेडिट-D.K. Rishikesh
दूसरी तस्वीर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र की। फोटो क्रेडिट-Uttarakhand Forest Research Institute
स्काईवेदर(skymetweather) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ कुछ स्थानों पर भारी हिमपात देखा गया। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां भी देखी गईं।
उत्तराखंड की ये तस्वीरें Weatherman Shubham के twitter पेज से ली गई है।