नई दिल्ली. निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी होनी है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह टल भी सकती है। अभी सिर्फ एक दोषी मुकेश ने दया याचिका दायर की है, जिसे राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं। हालांकि, तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि अगर मुकेश के अलावा 3 दोषियों में कोई और दोषी शुक्रवार दोपहर तक दया याचिका लगाता है, तो फांसी टल सकती है। उधर, सुप्रीम कोर्ट बुधवार को दोषी मुकेश की मर्सी पिटीशन खारिज करने के राष्ट्रपति के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुनाएगा। इससे पहले एक और दोषी अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है।