नई दिल्ली. निर्भया केस में चारों दोषियों को 1 फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। हालांकि अभी तीन दोषी के पास दया याचिका का विकल्प बचा हुआ है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद एक बार फिर से फांसी की तारीख टल जाए। इससे पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 जनवरी को फांसी देने की तारीख तय की थी, लेकिन उसे टाल दिया गया। ऐसे में निर्भया के दोषी मुकेश के बारे में बताते हैं, जिसने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर निर्भया चुप रहती तो उसकी जान बच जाती।