मौत की आहट से घटता जा रहा है वजन, जेल में मां से निर्भया का दोषी बार-बार कहता है ये बात

नई दिल्ली. निर्भया केस के चार दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी जिसपर जल्द ही अमल होने वाला है। कोर्ट ने एक अपराधी की दया याचिका खारिज कर दी है जिसके बाद कभी भी आरोपियों को फांसी दी जा सकती है। ऐसे में अपराधियों का हलक सूख चुका है वो तनाव में हैं और उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया है। वहीं एक दोषी पवन खुद को बनिया होने का हवाला देते हुए कहता है कि, हम दुकान चलाते हैं रेप नहीं करते मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2019 11:32 AM IST / Updated: Dec 13 2019, 05:06 PM IST

14
मौत की आहट से घटता जा रहा है वजन, जेल में मां से निर्भया का दोषी बार-बार कहता है ये बात
दिल्ली में चलती बस में हुई गैंगरेप और मर्डर की घटना के कुछ दिन बाद ही 6 आरोपी पकड़े गए थे। सात साल केस चला और कोर्ट ने दोषी पाए जाने के बाद चारों को फांसी की सजा सुनाई एक को जुवेनाइल होने के कारण जेल में डाला हुआ है। निर्भया गैंगरेप के इन दरिंदों की मौत अब नजदीक है। फांसी दिए जाने के लिए चारों का डेथ वारंट कभी आ सकता है, इसलिए तिहाड़ जेल में ट्रायल किया जा चुका है। जेल में अपनी फांसी की तैयारी देख अपराधी अक्षय कुमार सिंह, पवन, विनय और मुकेश के चेहरे पर वहीं खौफ है जो उस रात निर्भया के था।
24
इन दोषियों की दिन में दो बार जांच की जा रही है, उनके वजन में गिरावट देखी गई। अक्षय का वजन पिछल 5 दिनों में 55 से घटकर 25 किलो, पवन का 82 से 81 किलो, मुकेश का वजन 67 किलो बना हुआ है। सभी के ब्लड प्रेशर सामान्य है। दोषियों ने मौत के खौफ से खाना-पीना छोड़ रखा है।
34
इसी बीच चार दोषियों में से एक ने सुप्रीम कोर्ट में ही पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी जिस पर 17 दिसंबर को सुनवाई होनी है। कोर्ट ने इस पुनर्विचार याचिका को स्वीकार कर लिया है। फांसी के फंदे से चंद कदम दूर दोषी पवन गुप्ता अजब दलीलें दे रहा है। उसके पिता हीरालाल गुप्ता ने बातचीत में कहा, "पवन से उसकी मां लगातार मिलती रहती है। हर बार पवन यही कहता है कि उसे फंसाया जा रहा है। जुर्म किया ही नहीं है, झूठा केस है लेकिन कोर्ट पर भरोसा अभी है। दुखद घटना हुई है, यह मानता हूं लेकिन मेरे बेटे ने नहीं किया है। बार-बार वो यही कहता है कि पापा मैं इसमें नहीं हूं, बनिया दुकानदारी करते हैं हमारे खानदान में किसी पर कोई केस नहीं है।
44
वह दुकान पर बैठता था, दुकानदारी करता था, उसे दुकान से उठाकर ले गए। हीरालाल ने पटियाला हाउस कोर्ट की चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में निर्भया के दोस्त के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos