किसी की पत्नी विकलांग तो किसी के पिता बेचते हैं फल... निर्भया के दोषियों के परिवार का क्या है हाल, जानिए पूरी कुंडली

नई दिल्ली. निर्भया से गैंगरेप और हत्या के चार दोषियों को जल्द ही फांसी हो सकती है। हालांकि चारों में से एक दोषी अक्षय ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट ने रिव्यू पिटीशन डाला है, जिसपर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी। वहीं निर्भया की मां ने रिव्यू पिटीशन के खिलाफ याचिका दाखिल की है, जिसपर 18 दिसंबर को सुनवाई होगी। इस बीच बताते हैं कि उन चारों दोषियों की कुंडली, जिन्हें फांसी देने के लिए पूरे देश में मांग हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2019 8:01 AM IST / Updated: Dec 15 2019, 10:24 AM IST

14
किसी की पत्नी विकलांग तो किसी के पिता बेचते हैं फल... निर्भया के दोषियों के परिवार का क्या है हाल, जानिए पूरी कुंडली
अक्षय ठाकुर- यह बिहार का रहने वाला है। इसने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और दिल्ली चला आया। शादी के बाद ही 2011 में दिल्ली आया था। यहां वह राम सिंह से मिला। घर पर इस पत्नी और एक बच्चा है।
24
मुकेश सिंह - निर्भया से गैंगरेप का दोषी मुकेश बस क्लीनर का काम करता था। जिस रात गैंगरेप की यह घटना हुई थी उस वक्त मुकेश सिंह बस में ही सवार था। गैंगरेप के बाद मुकेश ने निर्भया और उसके दोस्त को बुरी तरह पीटा था।
34
पवन गुप्ता- पवन दिल्ली में फल बेंचने का काम करता था। वारदात वाली रात वह बस में मौजूद था। पवन जेल में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है।
44
विनय शर्मा- निर्भया का दोषी विनय जिम ट्रेनर का काम करता था। वारदात वाली रात विनय बस चला रहा था। इसने पिछले साल जेल के अंदर आत्‍महत्‍या की कोशिश की थी लेकिन बच गया।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos