सीट कीड़े खा गए, खिड़कियां टूट गईं...इसी चलती बस में निर्भया से की गई थी दरिंदगी, अब यहां खड़ी है

नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के 4 आरोपियों को 22 जनवरी को फांसी देने की तारीख तय की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने दोषी विनय और मुकेश की क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया है, जिसके बाद मुकेश ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाई। अभी दो दोषियों पवन और अक्षय ने अभी क्यूरेटिव पिटीशन नहीं लगाई है। इस बीच दोषी मुकेश ने हाई कोर्ट में भी डेथ वॉरंट को खारिज करने की याचिका लगाई है। मुकेश ने कहा कि दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है इसलिए डेथ वॉरंट को रद्द किया जाए। इन खबरों के बीच उस बस की तस्वीरें दिखाते हैं, जिसमें निर्भया के साथ दरिंदगी की गई। 7 साल बाद बस की सीट को कीड़े खा चुके हैं, शीशे टूटे हुए हैं। बस दिल्ली के सागरपुर इलाके में डीडीए पार्क में खड़ी है। यह अंदर और बाहर दोनों जगहों से बद से बदतर हो चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2019 3:14 PM / Updated: Jan 16 2020, 07:59 PM IST
110
सीट कीड़े खा गए, खिड़कियां टूट गईं...इसी चलती बस में निर्भया से की गई थी दरिंदगी, अब यहां खड़ी है
जिस बस में निर्भया के साथ गैंगरेप किया गया, उसका नंबर DL 1PC 0149 है। बस दिनेश यादव नाम के शख्स की है।
210
बस पर यादव लिखा है। इसी लिखावट से पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने का लिंक मिला था।
310
बस में आखिरी अंक 2,26,784 दर्ज है। यानी बस ने 2,26,784 किलोमीटर तक की यात्रा दर्ज की है। यह बस में आखिरी नंबर दर्ज है।
410
बस की पीछे से दूसरे नंबर की सीट पर निर्भया से दरिंदगी की गई थी। अब बस कबाड़ हो चुकी है। सीटे फट गई हैं। गद्दे हटा लिए गए हैं या फिर कीड़े खा गए हैं।
510
बस की खिड़की में शीशे टूट गए हैं। बस को पुलिस ने वारदात के अगले दिन यानी 17 दिसंबर, 2012 को दिल्ली के संत रविदास कैंप से बरामद किया था।
610
लोगों के गुस्से से बचाने के लिए लगभग डेढ़ साल पहले तक बस को साकेत कोर्ट परिसर में सुरक्षित रखा गया था। इससे पहले इसे त्यागराज स्टेडियम में रखा गया था।
710
11 मार्च 2013 राम सिंह नामक मुख्य आरोपी ने सुबह तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर लिया। राम सिंह के परिवार वालों तथा उसके वकील का मानना है कि उसकी जेल में हत्या की गई है।
810
14 सितम्बर 2013 को इस मामले में स्पेशल कोर्ट ने चार दोषियों को फांसी की सजा सुनाई। जल्द ही उन्हें फांसी हो सकती है।
910
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सागरपुर इलाके में मैदान की रखवाली करने वाले सुभाष मिश्रा ने बताया कि बस यहां करीब 3 साल से खड़ी है।
1010
केस खत्म होने के बाद बस मालिक अपनी बस ले सकता है, लेकिन बस मालिक अभी तक इसे लेने नहीं आया है। जब तक बस का मालिक इसे लेने नहीं आता, तब तक यह बस सरकारी संपत्ति रहेगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos