नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के 4 आरोपियों को 22 जनवरी को फांसी देने की तारीख तय की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने दोषी विनय और मुकेश की क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया है, जिसके बाद मुकेश ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाई। अभी दो दोषियों पवन और अक्षय ने अभी क्यूरेटिव पिटीशन नहीं लगाई है। इस बीच दोषी मुकेश ने हाई कोर्ट में भी डेथ वॉरंट को खारिज करने की याचिका लगाई है। मुकेश ने कहा कि दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है इसलिए डेथ वॉरंट को रद्द किया जाए। इन खबरों के बीच उस बस की तस्वीरें दिखाते हैं, जिसमें निर्भया के साथ दरिंदगी की गई। 7 साल बाद बस की सीट को कीड़े खा चुके हैं, शीशे टूटे हुए हैं। बस दिल्ली के सागरपुर इलाके में डीडीए पार्क में खड़ी है। यह अंदर और बाहर दोनों जगहों से बद से बदतर हो चुकी है।