मौत के डर से नहीं आ रही नींद, खाना पीना भी छूटा, निर्भया से दरिंदगी करने वालों में ऐसा है फांसी का खौफ

नई दिल्ली. तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन की नींद उड़ी हुई है। परेशानी में खाना-पीना भी छूट गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 16 दिसंबर को दोषियों को फांसी पर लटकाया जा सकता है। राष्ट्रपति के पास दया याचिका है। वहां से फैसला होते ही दोषियों को फांसी दे दी जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2019 1:53 PM / Updated: Dec 12 2019, 02:23 PM IST
110
मौत के डर से नहीं आ रही नींद, खाना पीना भी छूटा, निर्भया से दरिंदगी करने वालों में ऐसा है फांसी का खौफ
जेल नंबर 2 के वॉर्ड नंबर 3 में है दोषी : निर्भया के चारों दोषियों को तिहाड़ के जेल नंबर 2 के वॉर्ड नंबर 3 के तीन सेल में रखा गया है। एक दोषी विनय शर्मा को जेल नंबर 4 में रखा गया है। सभी आरोपियों को खबर लग गई है कि उन्हें जल्द ही फांसी पर लटकाया जा सकता है। इस वजह से उनको नींद नहीं आ रही है। खाना-पीना भी छूट गया है।
210
रात भर सेल में चक्कर काटते हैं : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फांसी की खबर मिलने पर दोषी रात भर सोते नहीं हैं, बल्कि सेल के अंदर ही चक्कर काटते रहते हैं। दोषियों को किसी भी तरह की कोई दवा नहीं दी गई है।
310
तरल पदार्थ और ठोस भोजन दिया जा रहा : खाने पीने के लिए सिर्फ लिक्विड दिया जा रहा है। हालांकि जिसे रोटी आदि खाना है उसे वह खाना मुहैया कराया जा रहा है।
410
राष्ट्रपति के पास है याचिका : चारों दोषियों को फांसी देने के फैसले के बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका है। जैसे ही राष्ट्रपति दया याचिका पर फैसला करेंगे, दोषियों को फांसी पर टांग दिया जाएगा।
510
कब दी जाएगी फांसी : कयास लगाए जा रहे हैं कि दोषियों को 16 (निर्भया से गैंगरेप) या फिर 29 दिसंबर (निर्भया की मौत) को फांसी पर लटकाया जा सकता है।
610
जेल नंबर 3 में फांसी होगी : तिहाड़ जेल में फांसी का तख्ता जेल नंबर 3 में है। यहीं पर संसद हमले के दोषी आतंकवादी अफजल को रखा गया था।
710
कहां है फांसी कोठी : जेल नंबर-3 की एंट्री करने के बाद गेट से जेल के अंदर जाते ही सीधे हाथ की ओर फांसी कोठी के लिए रास्ता जाता है।
810
कौन देगा फांसी : फांसी देने के लिए यूपी, महाराष्ट्र या फिर बंगाल से जल्लाद बुलाया जा सकता है।
910
कयास लगाए जा रहे हैं कि 16 दिसंबर को दोषियों को फांसी पर लटकाया जा सकता है। राष्ट्रपति के पास दया याचिका है। वहां से फैसला होते ही दोषियों को फांसी दे दी जाएगी।
1010
गेट पर लगा रहता है ताला : फांसी की कोठरी करीब 50 स्कवॉयर मीटर जगह में है। इसके गेट पर हरदम ताला लगा रहता है। फांसी कोठरी के गेट से अंदर घुसते ही लेफ्ट साइड में फांसी का तख्ता है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos