मां पेश कर रही थी देश का बजट, भाषण सुनने के लिए परिवार सहित पहुंची बेटी, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के परिवार सहित उनकी बेटी परकला वांगमयी संसद पहुंची। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के बही खाते पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद संसद भवन पहुंचीं। बजट 2020 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रकाश जावडेकर और पीयूष गोयल भी कैबिनेट मीटिंग के लिए संसद भवन में मौजूद रहे।
Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 1:56 PM / Updated: Feb 01 2020, 02:41 PM IST
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि 1 अप्रैल 2020 से जीएसटी का नया फॉर्म आएगा, जिससे यह प्रक्रिया और आसान हो जाएगी। दो साल में 60 लाख नए टैक्सपेयर्स जुड़े हैं। 40 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए गए हैं।
निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त, 1959 को मदुरई के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता नारायण सीतारमण रेलवे में काम करते थे। मां सावित्री एक हाउसवाइफ थीं।
जेएनयू में पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात परकाला प्रभाकर से हुई थी, जिनसे 1986 में उनकी शादी भी हुई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2020 पेश करने वाली हैं। इससे पहले सामने आई तस्वीरों में दिखा कि इस बार भी पहले की तरह लाल रंग के कपड़े में बजट पेश किया
बजट 2020 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रकाश जावडेकर और पीयूष गोयल भी कैबिनेट मीटिंग के लिए संसद भवन में मौजूद रहे।
निर्मला ने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज में अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। इसके बाद जेएनयू में पढ़ाई के लिए आईं। यहां से उन्होंने एमफिल किया।
निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डॉक्टरेट की उपाधि ली है। हाल ही में आन्ध्र प्रदेश सरकार के संचार सलाहकार के पद से इस्तीफा दिया था।