प्रोटेस्ट में गंदी हुईं सड़कें तो जामिया के छात्रों ने खुद किया साफ, वायरल हुई तस्वीरें

Published : Dec 17, 2019, 04:58 PM ISTUpdated : Dec 17, 2019, 05:06 PM IST

नई दिल्ली. संशोधित नागरिकता कानून 2019 के लिए खिलाफ दिल्ली में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। यहां जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर प्रोटेस्ट किया लेकिन वहीं छात्र अब सड़कों पर फैली गंदगी साफ करते नजर आए। सोशल मीडिया पर इन छात्रों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। 

PREV
19
प्रोटेस्ट में गंदी हुईं सड़कें तो जामिया के छात्रों ने खुद किया साफ, वायरल हुई तस्वीरें
जामिया के छात्र झाड़ू लगाकर प्रोटेस्ट के बाद गंदी हुई सड़कों को साफ कर रहे हैं। ये सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के समर्थन में किया गया है।
29
दक्षिण पूर्वी दिल्ली में विश्वविद्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन हुआ। परिवहन बसों में आग लगा दी गई और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आंसू गैस के गोले दागे और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
39
जामिया के छात्रों के छात्रों ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की जिसमें कुछ छात्र सड़कों से टूटे शीशे और कचरा उठा रहे हैं। कोई झाड़ू लगा रहा है तो कोई कचरा इकट्ठा कर कूड़ेदान में डाल रहा है।
49
लॉजिकल इंडियन के मुताबिक छात्रों ने पॉलीथीन बैग में भरकर सारा कूड़ा-कचरा साफ कर दिया। उनकी सफाई के बाद रोड एकदम चकाचक नजर आ रहा है।
59
100 से अधिक छात्र घायल हो गए और कई को हिरासत में लिया गया। कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इस दौरान यूनिवर्सिटी के बाहर सड़के काफी गंदी हो गई, आगजनी पथराव और आंसू गैसे गोले के कारण गंदगी का जमाव हो गया जिसे खुद छात्र ही साफ करने सड़कों पर उतर गए।
69
फेसबुक पर कुछ छात्रों ने अपने दोस्तों के इस कदम की सराहना की उन्होंने लिखा कि, #मेरे_जामिया_की_तहज़ीब, बहुत बहुत शुक्रिया मेरे भाइयो जिस तरह आपने आज जामिया रोड की सफाई की है, इंशा अल्लाह बहुत जल्द इस देश की सारी गंदगी साफ होगी।
79
छात्रों ने आधी रात में रोड साफ कर डाला ऐसा लग रहा जैसे यहां कुछ हुआ ही नहीं है।
89
आपको बता दें कि जामिया के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
99
अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कोई भी यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं है ये बाहरी लोग हैं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories