सर आप आ गए हिम्मत आ गई, आपके होते हुए...गली गली घूमे NSA डोभाल तो लोगों का कुछ यूं छलका दर्द

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली पिछले तीन दिनों में हुई हिंसा के बाद आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। इसी क्रम में उन्होंने आज यानी बुधवार को हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा में मरने वालों की संख्या 23 तक पहुंच गई है। वहीं, घायलों की संख्या 190 तक पहुंच गई है। जिसके बाद एनएसए डोभाल हालात का जायजा लेने खुद मौके पर पहुंचे। इस दौरान डोभाल ने आम लोगों से बातचीत की और सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2020 12:14 PM IST / Updated: Feb 26 2020, 05:58 PM IST

19
सर आप आ गए हिम्मत आ गई, आपके होते हुए...गली गली घूमे NSA डोभाल तो लोगों का कुछ यूं छलका दर्द
दिल्ली में शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी मिलते ही एनएसए एक्टिव हो गए। जिसके बाद वो उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाके में पहुंचे।
29
एनएसए पैदल ही हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस से भी घटनाक्रम की जानकारी ली।
39
हिंसाग्रस्त इलाके के दौरे के दौरान एनएसए ने लोगों से बातचीत कर समझाइश दी। इस दौरान उन्होंने लोगों को भई आश्वस्त किया।
49
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने लोगों से बातचीत करते हुए आश्वस्त किया कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। फोर्स की तैनाती कर दी गई है। पुलिस सभी स्थितियों को लेकर निगरानी रख रही है। डरने की जरूरत नहीं है।
59
हिंसाग्रस्त इलाकों के दौरे के दौरान एनएसए लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान एक महिला ने एनएसए से कहा, हम डर कर जी रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि हार्ट फेल हो जाएगा। जिसके बाद एनएसए ने महिला को आश्वस्त करते हुए कहा कि इतना कच्चा दिल मत रखिए कि फेल हो जाए। किसी को डरने की जरूरत नहीं है हम आपके साथ है।
69
दिल्ली में शांति स्थापित करने की जिम्मेदारी मिलते ही एनएसए डोभाल एक्शन मोड में हैं। पुलिस अफसरों से स्थितियों की जानकारी लेने के बाद डोभाल दरवाजा खटखटा कर लोगों को बाहर बुलाकर बातचीत की।
79
उत्तर पूर्वी दिल्ली के दौरे के दौरान अजीत डोभाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहेगी। पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। बस कुछ लोग हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
89
एनएसए डोभाल ने लोगों से बातचीत की । इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी की किसी से दुश्मनी नहीं है। सभी लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग देना चाहिए।
99
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार उत्तर पूर्वी दिल्ली में लोगों से बातचीत करते हुए समझाइश दी। इस दौरान अजीत डोभाल ने युवाओं के कंधे पर हाथ रखकर शांति व्यवस्था में सहयोग देने की समझाइश दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से न डरने की भी अपील की है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos