नेशनल डेस्क. Republic Day 2021/ NSG Black Commando Parade: आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस(72th Republic Day 2021) मना रहा है। इस बार कोविड महामारी के कारण राजपथ (rajpath) पर परेड करने वाले सैन्य टुकड़ियों की संख्या कम की गई है। परेड में हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की एक टुकड़ी ने मार्च किया। ब्लैक कैट कमांडो (Black Cat Commando) के रूप में चर्चित NSG का गठन 1984 में किया गया था। अक्सर इन्हें प्रधानमंत्री से लेकर अन्य वीवीआईपी (VVIP) लोगों की सुरक्षा में तैनात देखा जाता है। इसके अलावा यह आतंकी हमले जैसी मुश्किल परिस्थितियों में भी सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम देते हैं। यह कमांडो सिर से पांव तक काले रंग के कपड़ों से ढंके रहते हैं, इसलिये इन्हें ब्लैक कैट कमांडो कहा जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हम आपको भारत के सबसे खतरनाक सुरक्षा बल के बारे में बता रहे हैं। इनकी घातक ट्रेनिंग, सैलरी और सरकारी सुविधाओं का पूरा लेखा-जोखा-