क्या सिर्फ 2 साल में टूटने वाली है नुसरत की शादी, अब इस एक्टर के साथ अफेयर के हैं चर्चे

कोलकाता. क्या तृणमूल सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल, नुसरत जहां पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं, दावा किया जा रहा है कि उनके और उनके पति निखिल की शादी टूटने की कगार पर है। निखिल और नुसरत की शादी 2019 में हुई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2021 9:41 AM IST / Updated: Jan 10 2021, 07:37 AM IST
17
क्या सिर्फ 2 साल में टूटने वाली है नुसरत की शादी, अब इस एक्टर के साथ अफेयर के हैं चर्चे

खबरें हैं कि नुसरत इन दिनों 'एसओएस कोलकाता' फिल्म में को-स्टार अभिनेता यश दास गुप्ता के काफी करीब आ गईं। दोनों हाल ही में राजस्थान ट्रिप पर भी गए थे। हालांकि, अब इन खबरों पर नुसरत जहां और यश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
 

27

क्या कहा नुसरत जहां ने ?
कोलकाता टाइम्स से बातचीत में नुसरत जहां ने कहा, उनके निजी जीवन के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। इसलिए वे अपनी शादी और संबंधों को लेकर जारी अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करेंगी। 

37

नुसरत ने कहा, 'वह अपनी शादी या रिश्ते से संबंधित अफवाहों पर कुछ भी नहीं कहेंगी। मेरे निजी जीवन के मामले जनता के लिए नहीं है। लोग हमेशा मुझे ट्रायल पर रखते हैं। लेकिन इस बार मैं कुछ नहीं कहूंगा। लोगों को मुझे मेरे काम और अभिनय से पहचानना चाहिए और किसी से नहीं। मेरा जीवन अच्छा हो या बुरा वह मेरा निजी मामला है। 

47

क्या कहा यश दासगुप्ता ने?
यश दास गुप्ता ने भी इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कलकत्ता टाइम्स से कहा, उन्हें नुसरत की घरेलू समस्याओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं हर साल सड़क यात्राएं करता हूं, मैं इस राजस्थान गया था। मेरे साथ इन यात्राओं पर कोई भी जा सकता है। जहां तक की शादी की बात है, तो मुझे उनकी निजी समस्याओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में संबंधित व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए। 

57

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने निखिल जैन से 2019 में शादी की। दोनों ने तुर्की में शादी की थी और उसके बाद नुसरत जहां ने संसद में शपथ ली। इसके बाद उन्होंने कोलकाता में रिसेप्शन दिया था। इसमें तमाम नेता और बंगाली सिनेमा के एक्टर एक्ट्रेस शामिल हुए थे। 

67

नुसरत अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। अपनी शादी के समय नुसरत को सिंदूर लगाने और हिंदू त्योहारों को मनाने को लेकर उनके खिलाफ फतवा जारी हो चुका है। 

77

नुसरत जहां ने 2019 में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सायंतन बसु के खिलाफ 350,000 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos