नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद से अबतक पूर्व वित्तमंत्री पी चिंदबरम का कोई भी जानकारी नहीं है। ईडी और सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट को अर्लट पर रख दिया है। जांच एजेंसियां उनकी तलाश कर रही हैं। सीबीआई दोबारा उनके घर पहुंची, लेकिन वे वहां नहीं मिले। उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है। दिल्ली के पॉश इलाके के जोरबाग बंगला नंबर 115/A में ही वे रहते हैं। इस बंगले की कीमत लगभग 16 करोड़ है। ये बंगला पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की पत्नी और उनके बेटे कार्ति के नाम है। दोनों की इस बंगले में 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एफिडेविट के अनुसार पी चिदंबरम के पास अपने नाम पर एक भी घर नहीं है।