बेटे की मिली थी सड़ी लाश, तब से 25000 लावारिस शवों का कर चुके अंतिम संस्कार; अब भूमि पूजन में जाएंगे

अयोध्या. 5 अगस्त यानी बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन होना है। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख समेत करीब 200 मेहमानों को न्योता भेजा गया है। इन चंद लोगों में एक नाम मोहम्मद शरीफ भी हैं। मोहम्मद शरीफ लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करते थे। शरीफ चचा का नाम इस साल गणतंत्र दिवस पर चर्चा में आया था। जब उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। आईए जानते हैं कौन हैं मोहम्मद शरीफ...

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 10:48 AM IST
16
बेटे की मिली थी सड़ी लाश, तब से 25000 लावारिस शवों का कर चुके अंतिम संस्कार; अब भूमि पूजन में जाएंगे

मोहम्मद शरीफ अयोध्या में खिड़की अली बेग मोहल्ले में रहते हैं। वे लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करके चर्चा में रहे हैं। वे पिछले 25 सालों से यह काम कर रहे हैं। इस दौरान वे 25 हजार लावारिश शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं।

26

शरीफ चाचा द्वारा लावारिस शवों के अंतिम संस्कार करने के पीछे एक दुखद कहानी है। दरअसल, शरीफ का बेटा मेडिकल क्षेत्र में काम करता था। वह कुछ काम के लिए सुल्तानपुर गया था। यहां उसकी हत्या कर दी गई। शरीफ को 1 महीने बाद बेटे की लाश मिली।

36

तभी से शरीफ ने यह फैसला कर लिया कि वे लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करेंगे। तब से ही शरीफ लावारिस शवों को ढूंढ-ढूंढकर उनका अंतिम संस्कार करते हैं।

46

शरीफ पेशे से साइकिल मैकेनिक हैं। ये रोजाना कब्रिस्तान और शमशान भूमि के बीच चक्कर लगाते रहते हैं और लावारिश लाश मिलने पर इनका अंतिम संस्कार करते हैं।

56

सम्मान मिलने के बाद शरीफ ने कहा था, 'मोदी सरकार ने मेरी सेवाओं की कद्र कर मुझे सम्मानित किया। बिना किसी भेदभाव के सरकार ने निर्णय किया है। मैं चाहता हूं कि यह सरकार सत्ता में बनी रहे।'

66

शरीफ आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में शिरकत कर चुके हैं। शरीफ सिर्फ मुसलमानों को ही नहीं बल्कि हिंदु, ईसाई, सिखों के शवों का भी अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos