पाकिस्तान ने की नकल, लेकिन हो गई गलती
भारत की नकल करते हुए पाकिस्तान के रेडियो के ट्विटर हैंडल से लद्दाख के मौसम का हाल बताया गया। लेकिन इसमें लद्दाख का अधिकतम तापमान -4 और न्यूनतम तापमान -1 बताया गया। जबकि - में अंक बढ़ने पर वैल्यू और कम हो जाती है। इस गलती को देखकर लोगों ने पाकिस्तान की क्लास लगा दी।