कोरोना के डर से लोगों ने शुरू की जमाखोरी, नहीं मान रहे प्रधानमंत्री की बात, मॉल और दुकानों में लगी लंबी लाइनें
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के डर से भारत में भी लोगों ने जमाखोरी शुरू कर दी है। इससे पहले विदेशों में ऐसा मामला सामने आ चुका हैं, जहां लोगों ने मास्क से लेकर दवाईयां और टॉयलेट पेपर की जमाखोरी की थी और पूरे अमेरिका में टॉयलेट पेपर की कमी हो गई थी। इसके बाद गुरुवार को जम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के प्रति संबोधन किया, तब इससे पहले ही पूरे देश में बंद की अफवाह फैल गई और लोगों ने जमाखोरी शुरू कर दी। सभी जगह मॉल और बाजार में लंबी लाइनें लगाकर लोगों ने लंबे समय के लिए अपने घर में जरूरी सामान खरीदकर रख लिया। अभी भी देश में कई जगहों पर यह क्रम जारी है। देश के सभी नेता और सरकार लोगों से जमाखोरी नहीं करने की अपील कर रही है। प्रधानमंत्री ने भी अपने संबोधन में अपील की थी कि लोग जमाखोरी ना करें और सभी जरूरी चीजों की आपूर्ति का आस्वाशन दिया था।