बदला लेने जा रहा हूं...जामिया में फायरिंग करने वाले ने 2 घंटे पहले ही लिख दी थी पूरी कहानी

नई दिल्ली. दिल्ली के जामिया में फायरिंग करने वाला शख्स नाबालिग है। फायरिंग के दो घंटे पहले उसने फेसबुक पर एक के बाद एक कई पोस्ट की। फायरिंग के 2 घंटे पहले इसने लिखा, मेरे घर का ध्यान रखना। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग करने वाले शख्स का नाम भगत गोपाल है। वह ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है। जामिया का स्टूडेंट नहीं है।  
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 10:45 AM IST / Updated: Jan 31 2020, 01:16 PM IST

17
बदला लेने जा रहा हूं...जामिया में फायरिंग करने वाले ने 2 घंटे पहले ही लिख दी थी पूरी कहानी
फायरिंग में जो शख्स घायल हुआ है उसका नाम शादाब है और जामिया का रहने वाला है।
27
जामिया के छात्र यूनिवर्सिटी से राजघाट तक सीएए के विरोध में मार्च निकाल रहे थे। इसी दौरान फायरिंग हुई।
37
फायरिंग का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि 18 सेकंड्स के अंदर उसने कैसे तांडव मचाया। उसने पहले पिस्टल लहराई फिर फायरिंग कर दी।
47
एक चश्मदीद के मुताबिक, मार्च के लिए दिल्ली पुलिस से परमीशन नहीं दी थी, इसलिए हम बात करने गए थे। तभी एक शख्स उधर से निकला और बंदूक दिखाना शुरू कर दिया।
57
चश्मदीद के मुताबिक, वह चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था, किसे चाहिए आजादी...ये लो आजादी।
67
फेसबुक पोस्ट पर लिखा, शाहीन बाग, खेल खत्म हो गया।
77
पुलिस ने गोपाल को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos