कहीं सोने की अंगूठी तो कहीं कंकड जैसा... देश के विभिन्न हिस्सों में सूर्य ग्रहण की 7 तस्वीरें

नई दिल्ली. साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण गुरुवार की सुबह 8.04 बजे शुरू हुआ और 10.57 बजे तक रहा। सूर्य ग्रहण भारत में भी देखा गया। शुरुआत गुजरात के द्वारिका में हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने भी सूर्य ग्रहण देखा। उन्होंने खास चश्मा लगाया था। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2019 6:27 AM IST / Updated: Dec 26 2019, 11:59 AM IST

17
कहीं सोने की अंगूठी तो कहीं कंकड जैसा... देश के विभिन्न हिस्सों में सूर्य ग्रहण की 7 तस्वीरें
पीएम की फोटो को पोस्ट करते हुए Gappistan Radio ने ट्वीट किया, This is becoming a meme। पीएम मोदी ने इसपर रीट्वीट करते हुए लिखा- मोस्ट वेलकम...एन्जॉय।
27
आबू धाबी से सूर्य ग्रहण का नजारा।
37
दुबई में सूर्य कंकण रूप में नजर आया।
47
यह तस्वीर गुजरात के सूर्य ग्रहण की है।
57
केरल में सूर्य ग्रहण की तस्वीर।
67
ओडिशा में सूर्य ग्रहण की तस्वीर।
77
तमिलनाडु में सूर्य ग्रहण की तस्वीर।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos