साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, कहीं आंशिक तो केरल में रिंग ऑफ फायर दिखा

नई दिल्ली. 6 दिसंबर, गुरुवार को साल 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण पड़ा। भारत में कहीं कहीं आंशिक सूर्यग्रहण देखा गया। वहीं, केरल में रिंग ऑफ फायर दिखा। रिंग ऑफ फायर का मतलब चांद सूर्य को पूरा ढक लेता है, तो सिर्फ किनारे ही दिखते हैं। यह रिंग ऑफ फायर कहलाता है। 

इस सूर्य ग्रहण की अवधि करीब 3.30 घंटे रहेगी। ये ग्रहण सुबह 8.04 से आरंभ होगा, 9.30 बजे मध्य काल और सुबह 10.56 बजे ग्रहण खत्म होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2019 3:00 AM IST / Updated: Dec 26 2019, 10:13 AM IST
15
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, कहीं आंशिक तो केरल में रिंग ऑफ फायर दिखा
यह सूर्य ग्रहण भारत, श्रीलंका, सऊदी अरब, सुमात्रा, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और बोर्नियो में दिखाई देगा। ऊटी, कोयंबटूर, शिवगंगा, तिरुचिरापल्ली, अल होफुफ और सिंगापुर के कुछ प्रसिद्ध शहरों में वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। (यह फोटो ओडिशा के भुवनेश्वर की है। )
25
वहीं मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, मैसूर, कन्याकुमारी, रियाद, दोहा, अबू धाबी, मस्कट, कुवैत सिटी, कराची, कुआलालंपुर, जकार्ता और भारत के कुछ प्रसिद्ध शहरों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। (यह तस्वीर केरल के कोच्चि से ली गई हैं।)
35
अहमदाबाद में इस तरह रहा सूर्य ग्रहण का नजारा।
45
तमिलनाडु के चेन्नई से सूर्य ग्रहण का नजारा।
55
दुबई में कुछ इस तरह दिखा सूर्य ग्रहण।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos