कुत्ते की पीठ पर बुलेट प्रूफ जैकेट, ऊपर बंधा कैमरा, दुश्मन का अंत करने के लिए आर्मी की तैयारी
नई दिल्ली. आर्मी ने दुश्मन को मात देने के लिए नया तरीका निकाला है। आर्मी डॉग यूनिट के हेड लेफ्टिनेंट कर्नल वी कमल राज ने यह नया तरीका विकसित किया है, जिसमें आर्मी डॉग्स के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ ऑडियो-वीडियो निगरानी प्रणाली विकसित की गई है।
Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2019 10:17 AM IST / Updated: Dec 25 2019, 05:02 PM IST
लेफ्टिनेंट कर्नल वी कमल राज ने कहा, "हम अपने सेना के कुत्तों को कई तरह से टारगेट साधने के लिए प्रशिक्षित करते हैं, उन्हें सुरक्षा देना हमारी पूरी ज़िम्मेदारी है"।
आर्मी डॉग्स को ऐसी बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाई गई है, जिसपर कैमरा लगा है, जिससे दुश्मन की लोकेशन, उसका स्थिति और आवाज को सुना जा सकेगा।
युद्ध के समय वायरलेस का इस्तेमाल करना कठिन होता है। तब ये कुत्ते काफी उपयोगी साबित होते हैं। इन्हें सीक्रेट एजेंट की तरह काम करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।