17 जून की 10 तस्वीरें: बारिश से कहीं मिली राहत कहीं आई आफत, अग्निपथ के विरोध में देशभर में बवाल

नई दिल्ली। सेना में भर्ती की केंद्र सरकार की नई स्कीम अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार को देशभर में बवाल हुआ। बिहार के लखीसराय और पटना में उग्र भीड़ ने ट्रेनों में आग लगा दी। वहीं, हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को जला दिया। दूसरी ओर पूर्वोत्तर के राज्यों में मूसलाधार बारिश हुई है। असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। वहीं, दिल्ली में गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली है। देखें खास तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 5:33 PM
110
17 जून की 10 तस्वीरें: बारिश से कहीं मिली राहत कहीं आई आफत, अग्निपथ के विरोध में देशभर में बवाल

उत्तर प्रदेश के बलिया में अग्निपथ योजना के विरोध में युवकों ने उग्र प्रदर्शन किया। यहां प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन में आग लगा दी। प्रर्शनकारियों ने स्टेशन से लेकर बस अड्डे तक तोड़फोड़ और हंगामा किया। पुलिस ने 100 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार किया है। 
 

210

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। यहां एक ट्रेन को जला दिया गया। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। 
 

310

केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके चलते काफी देर तक इलाके में अफरा-तफरी रही। उपद्रवियों ने सड़क पर चल रहे लोगों की गाड़ियों को तोड़ दिया। 
 

410

हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में भीड़ ने ट्रेनों और रेलवे संपत्तियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान एक ट्रेन को जला दिया गया। 
 

510

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई, जिससे चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को भी बारिश हो सकती है।
 

610

असम के बजली जिले की बड़ी आबादी बाढ़ प्रभावित हो गई है। लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर जाना पड़ रहा है। बाढ़ के पानी से घिरे बहुत से लोग सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए केले के नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं।
 

710

असम के दरांग जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति है। यहां कई सड़कें बाढ़ की चपेट में आकर कट गईं हैं। इससे आम जन-जीवन प्रभावित हो गया है। 
 

810

असम में भारी बारिश हुई है। इसके चलते राज्य में कई जगह भारी जलजमाव हो गया है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में परेशानी बढ़ गई है। असम के नगांव जिले के कामपुर गांव में बाढ़ के पानी के बीच से गुजरते एक ग्रामीण। 
 

910

लखीसराय में छात्रों ने पूरी ट्रेन खाली कराया। इस दौरान कई यात्रियों के सामान भी छीन लिए गए। कई यात्रियों से मोबाइल फोन छीने गए और उनके साथ बदसलूकी की गई। रेलवे ट्रैक पर भी आगजनी हुई।
 

1010

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने शुक्रवार को बिहार के लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगा दी और पांच बोगियों के शीशे तोड़ दिए।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos