चमोली हादसा: मौत के सैलाब के बाद भी नहीं टूटा हौसला, देखें रेस्क्यू टीम ने कैसे भिड़ा दी अपनी जान

चमोली, उत्तराखंड. प्रकृति से कौन लड़ पाया है? लेकिन साहसी इंसान मौत से अवश्य लड़ जाता है। यह देखना है, तो चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद आई आपदा में फंसे लोगों की जाने बचाने जुटी रेस्क्यू टीम के हौसले को देखिए। वे दिन-रात पूरी ताकत से टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने जुटे देखे गए। बता दें कि रविवार सुबह करीब 10.30 बजे के आसपास चमोली जिले में नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट जाने से ऋषिगंगा घाटी में जलजला आ गया था। गनीमत रही कि जलप्रलय अलकनंदा नदी तक आते-आते शांत पड़ गई। लेकिन इस आपदा को केदारनाथ में 2013 में आई प्राकृतिक आपदा से बड़ा माना गया है। इस हादसे में अभी भी कई लोगों के तपोवन में NTPC की प्रोजेक्ट साइट पर टनल में कई मजदूरों और अन्य कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू में NDRF,ITBP और सेना के जवान शामिल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2021 11:32 AM IST
110
चमोली हादसा: मौत के सैलाब के बाद भी नहीं टूटा हौसला, देखें रेस्क्यू टीम ने कैसे भिड़ा दी अपनी जान

NTPC की जिस टनल में लोगों के फंसे होने की आशंका है, उसमें गीला मलबा भरा हुआ है। ऐसे में रेस्क्यू टीम को दिक्कत आ रही है, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं खोई और कुछ लोगों को जिंदा निकाल लिया।

210

टनल में मलबा भर जाने से ऑक्सीजन की कमी भी हो गई है। एक साथ दो मशीने भी अंदर नहीं जा सकतीं। लिहाजा एक ही मशीन से मलबा निकाला जा रहा है।

310

आर्मी इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रही है। माना जा रहा है कि टनल में कुछ गाड़ियां फंसी हैं, जिनमें जान बचाकर लोग बैठ गए होंगे।

410

NTPC का यह पावर प्रोजेक्ट यानी ऋषिगंगा प्रोजेक्ट  रैणी गांव में है।  जो लोग लापता हैं, उनके परिजन वहीं भूखे-प्यासे बैठे हुए हैं। रेस्क्यू टीम उन्हें भी हिम्मत बंधा रही है।

510

ग्लेशियर फटने से बीआरओ का एक पुल भी बह गया। इससे 30 गांवों का सड़क से संपर्क टूट गया है।

610

NTPC की टनल में ऐसे मलबा भरा हुआ है। इसे साफ करके अंदर तक जाना आसान नहीं। लेकिन रेस्क्यू टीम पूरी ताकत से इसे साफ करने में लगी है।

710

रेस्क्यू टीम हादसे के कुछ समय बाद ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी। मलबे को हटाकर कुछ लोगों को जिंदा भी निकाला जा चुका है।

810

तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि ग्लेशियर फटने से कैसे दलदल बन गया। रेस्क्यू टीम के लिए यह भी एक बड़ी चुनौती है।

910

रेस्क्यू टीम टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के अलावा पीड़ितों का राहत सामग्री पहुंचाने में भी जुटी हुई है।

1010

इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है कि ग्लेशियर फटने के बाद कैसे जलजला आया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos