अगरतला पहुंचते ही मोदी का जबरदस्त स्वागत, एयरपोर्ट से लेकर सभास्थल तक दिखा उत्साह, देखें तस्वीरें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को त्रिपुरा (Tripura) में थे। उन्होंने अगरतला (Agartala) में महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट की नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग (Integrated Terminal Building) का उद्घाटन किया। त्रिपुरा पहुंचने पर मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल के रास्ते भर लोगों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी कार के अंदर से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2022 12:24 PM IST / Updated: Jan 04 2022, 05:56 PM IST
17
अगरतला पहुंचते ही मोदी का जबरदस्त स्वागत, एयरपोर्ट से लेकर सभास्थल तक दिखा उत्साह, देखें तस्वीरें...

त्रिपुरा पहुंचने पर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पीएम मोदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया - मां त्रिपुर सुंदरी के राज्य में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत सम्मान की बात है। उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन ने हमें हमेशा त्रिपुरा के लोगों की सेवा करने और उनके समग्र विकास के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया है।

 

27

अगरतला में प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जिस रूट से निकला, वहां मोदी को देखने के लिए उनके समर्थकों की जबरदस्त भीड़ थी। पुलिस को भीड़ संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने बैरीकेडिंग के पीछे से ही मोदी-मोदी के नारे लगाए और उनका अभिवादन किया।

37

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगरतला में मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और विद्याज्योति स्कूल परियोजना मिशन का के अलावा अगरतला एयरपोर्ट के इंटीग्रेटेड बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उपस्थित थी। मोदी को सुनने के लिए महिलाएं भी बड़ी संख्या में जुटीें।

47

प्रधानमंत्री ने मंच से रिमोट का बटन दबाकर यहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा-  21वीं सदी का भारत, सबको साथ लेकर, सबके विकास और सबके प्रयास से ही आगे बढ़ेगा। कुछ राज्य पीछे रहें, कुछ राज्य के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते रहें...  ये असंतुलित विकास ठीक नहीं। त्रिपुरा के लोगों ने दशकों तक, यहां यही देखा है। लेकिन अब यहां विकास होगा।

57

मोदी ने कहा- साल की शुरुआत में ही त्रिपुरा को मां त्रिपुर सुंदरी के आशीर्वाद से तीन उपहार मिल रहे हैं। पहला उपहार – कनेक्टिविटी का। दूसरा उपहार – मिशन 100 विद्या ज्योति स्कूलों का। तीसरा उपहार - त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना का। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का भी जिक्र किया।
 

67

इस दौरान पीएम ने महाराजा बीर बिक्रम के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन से त्रिपुरा के लिए कारोबार के नए रास्ते खुल गए हैं। न्यू इंटीग्रेटेड टर्मिनल में 20 चेक-इन काउंटर, 1,200 यात्रियों की प्रतिदिन क्षमता, 5 कस्टम काउंटर, 10 इमिग्रेशन काउंटर, 6 एयरक्राफ्ट पार्किंग बे के लिए एप्रन, इनलाइन बैगेज सिस्टम, सोलर पावर यूनिट और एक सेल्फ-सस्टेनेबल सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है।

77

अगरतला की नई टर्मिनल बिल्डिंग में स्थानीय कला को अद्भुत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इसमें उनाकोटी पहाड़ियों और पत्थर की मूर्तियों का निर्माण किया गया है, जो पर्यटकों को राज्य की संस्कृति से परिचित कराएंगे। यहां बांस की कला का भी कई जगह प्रदर्शन किया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos