नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो के जरिए 'मन की बात' की। इस दौरान उन्होंने हुनर हाट से लेकर त्योहारों तक तमाम मुद्दों पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने 12 साल की छात्रा काम्या कार्तिकेयन का भी जिक्र किया। काम्या ने हाल ही में एशिया से बाहर सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा इतिहास रचा है। काम्या अभी 7वीं में पढ़ती हैं। काम्या के पिता एस. कार्तिकेयन नेवी में कामंडर हैं, और उनकी मां टीचर हैं।